राहुल गांधी के आरोप, अडानी ग्रुप की सफाई, जानें क्या है कोल घोटाले का पूरा मामला
अडानी ग्रुप पर लगातार आरोप लगे है। बीते साल हिंडनबर्ग की जांच रिपोर्ट से गौतम अडानी और उनके ग्रुप सवाल खड़े हुए है। हालांकि, सेबी ने उन आरोपों को जांच के बाद खारिज कर दिया हैं। लेकिन अब अडानी ग्रुप पर खराब क्वालिटी के कोल के सप्लाई का आरोप लगा है। हाल ही में लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में समूह पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। अखबार की रिपोर्ट में ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ORCRP) के दस्तावेजों के हवाले से 2013 में खराब क्वालिटी के कोयले को ज्यादा कीमत में बेचने के आरोप लगाए गए है। अब इन आरोपों पर अडानी ग्रुप की सफाई आई है। इसमें उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया हैं।
अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने दी सफाई
राहुल गांधी बोले हम जेपीसी जांच कराएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ग्रुप ने कथित तौर पर 2014 में इंडोनेशिया से खराब गुणवत्ता वाला कोयला खरीदा और इसे तीन गुना कीमत पर बेचा। राहुल ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र में I.N.D.I.A. अलायंस की सरकार बनने पर इस तरह के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त समिति (JPC) का गठन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।