झज्जर में 12 स्कूल बसें जब्त, 36 के किए चालान : महेंद्रगढ़ हादसे के बाद अलर्ट मोड में पुलिस; प्रबंधकों को चेताया
झज्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत को लेकर झज्जर में भी प्राइवेट स्कूलों की बसों की जांच की जा रही है। बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में भय का माहौल है l इसके चलते झज्जर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है l झज्जर में आधे अधूरे कागजात मिलने पर 12 स्कूल बसों को जब्त किया गया है, वहीं 36 अन्य स्कूल वाहनों के चालान भी काटे गए हैं।
झज्जर के पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के नियमों की अवहेलना करने वाली स्कूल बसों के झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिले भर में चालान काटे जा रहे हैं l झज्जर शहर के सिलानी गेट चौक पर ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा अनेक स्कूल बसों और स्कूल वैनों की चेकिंग की गई l
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे और स्कूल बसों में नियम अनुसार होने वाले सभी जरूरी सामान को भी चेक किया है l ट्रैफिक पुलिस की टीम ने स्कूल बसों के ड्राइवरों का मशीन के माध्यम से अल्कोहल भी चेक किया है l
झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिले में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित नियमों की अवहेलना करने पर 12 स्कूल वाहनों को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जब्त किया गया है। 36 स्कूल वाहनों के पुलिस द्वारा चालान काटे गए हैं l झज्जर के पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने कहा कि सुरक्षित स्कूल नीति और यातायात के नियमों का अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।