राशि खन्ना ने 'बाक' के प्रमोशनल इवेंट में पहना खास लहंगा, डीप-वी नेक में ढाया कहर, इस वेडिंग सीजन जरूर करें ट्राई
राशि खन्ना ने फिल्म ‘योद्धा’ से बॉलीवुड में एक लंबे समय बाद वापसी की. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग राशि खन्ना की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इन दिनों राशि खन्ना अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' के अपकमिंग तेलुगु वर्जन 'बाक' में नजर आने वाली है.
राशि खन्ना इन दिनों तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' के तेलुगु वर्जन 'बाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में राशि खन्ना को बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. एक्ट्रेस ने अपने दिलकश अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया.
इस इवेंट के दौरान राशि खन्ना ने पिंक और येल्लो कलर का फ्लोरल लहंगा पहना था. उनके इस लाइट पिंक कलर के लहंगे पर येल्लो कलर के फ्लोरल प्रिंट थे. एक्ट्रेस ने तोरानी नामक ब्रांड का लहंगा पहना था.
राशि ने लहंगे को मैचिंग कलर के डीप-वी नेक क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज और चुन्नी के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
लहंगे को पारंपरिक अंदाज में न पहनते हुए राशि खन्ना ने इस आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ पहना है. उनका ब्लाउज वेस्टर्न स्टाइल से प्रेरित है.
ज्वेलरी की बात करें तो ‘योद्धा’ एक्ट्रेस ने फंकी बैंग्लस, इयररिंग्स और अंगूठी संग अपने लुक को पूरा किया. राशि खन्ना का ये लुक इस वेडिंग सीजन में दुल्हन की सहेलियों के लिए परफेक्ट है. आप भी एक्ट्रेस के लुक से प्रेरणा लेकर सिंपल से लहंगे से ब्यूटीफुल लुक बना सकते हैं.
एक्ट्रेस के इस देसी लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उनके इस अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखती हैं, ‘अच्छे टेस्ट और शायद एक शरारती भूत से ग्रस्त’.
राशि खन्ना के इस लुक पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. उनकी इस फोटो पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. (फोटो साभार-instagram@raashiikhanna)