Iraqi TikTok स्टार Om Fahad की बगदाद में गोली मारकर हत्या

कलम की आवाज़
0

 Iraqi TikTok स्टार Om Fahad की बगदाद में गोली मारकर हत्या, विवादित वीडियो के लिए जा चुकी हैं जेल



इराक की फेमस टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओम फहद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले में उनके घर के बाहर हमला किया गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर बाइक पर काले कपड़े और हेलमेट पहनकर आया था. वह बाइक से उतरकर फहद की कार के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फहद इससे पहले भी अपने कुछ वीडियो को लेकर चर्चा में आई थीं, जब उनको एक वीडियो के लिए 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी.


ओम फहद का असली नाम गुफरान सवादी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर ओम फहद के नाम से लोकप्रिय थीं. वह पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले की रहने वाली थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई. फहद पॉप गानों पर डांस करते हुए टिकटॉक वीडियो बनाती थीं. इसे काफी लोग पसंद करते थे और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो कंटेट में इराकी संगीत पर डांस के साथ-साथ शॉपिंग और फूड ब्लॉग भी शामिल थे. कई वीडियो पर 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज थे.


अदालत ने सुनाई थी सजा

जनवरी 2023 में आंतरिक मंत्रालय ने इराकी समाज में नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों की रक्षा का हवाला देते हुए फहद जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के पोस्ट की जांच के लिए समिति का गठन किया था. इसके लिए एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म भी बनाया गया, जहां इराकी किसी भी पोस्ट की शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने अपने कंटेंट को हटा दिया था. फरवरी में फहद को एक अदालत ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. अदालत ने माना था कि उनके वीडियो का कंटेट अशोभनीय और सार्वजनिक नैतिकता के खिलाफ था. फहद को सजा होने पर जिनेवा स्थित यूरो-मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर ने कहा कि फहद का कंटेट में ऐसा कुछ नहीं था, जिसके लिए उनको सजा दी जाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top