महेश बाबू की एक्‍ट्रेस श्रीलाला ने ठुकराया GOAT में थलपति विजय संग आइटम सॉन्‍ग

कलम की आवाज़
0

महेश बाबू की एक्‍ट्रेस श्रीलाला ने ठुकराया GOAT में थलपति विजय संग आइटम सॉन्‍ग का बड़ा ऑफर, जानिए क्‍यों?



थलपति विजय की फिल्‍म 'ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' यानी GOAT चर्चा में है। एक चौंकाने वाली खबर यह है कि 'गुंटूर करम' की एक्‍ट्रेस श्रीलाला ने फिल्‍म में व‍िजय के साथ आइटम डांस करने का ऑफर ठुकरा दिया है। यह तब है कि जब डायरेक्‍टर वेंकट प्रभु ही नहीं, विजय भी एक्‍ट्रेस के साथ काम करने के ल‍िए एक्‍साइटेड थे।


अमेरिका में पैदा हुई भारतीय मूल की खूबसूरत एक्‍ट्रेस श्रीलाला के नाम से तो आप वाकिफ होंगे। वह हाल ही महेश बाबू की फिल्‍म 'गुंटूर करम' में अम्‍मू के रोल में नजर आई थीं। 22 साल की श्रीलाला ने 2017 में तेलुगू फिल्‍म 'चित्रांगदा' से डेब्‍यू किया था। वह कॉलीवुड में जहां एक ओर धमाल मचा रही हैं, वहीं बड़ी खबर यह है कि उन्‍होंने पर्दे पर थलपति विजय के साथ आइटम डांस का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है। यह ऑफर श्रीलाला को GOAT फिल्‍म के लिए मिला था।


ग्रेट आंध्रा' की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलीला ने अभी तक किसी तमिल फिल्‍म में काम नहीं किया है। ऐसे में जब उन्‍हें तमिल फिल्‍म GOAT के लिए अप्रोच किया गया तो पहले वह बहुत खुश हुईं, लेकिन जब पता चला कि यह एक आइटम सॉन्‍ग के लिए है, तो एक्‍ट्रेस ने ऑफिर ठुकरा दिया।



श्रीलीला ने इसलिए ठुकराया ऑफर

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि श्रीलीला तमिल फिल्म इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक आइटम नंबर से नहीं करना चाहती हैं। इसलिए उन्‍होंने यह प्रस्‍ताव ठुकराया है।



वेंकट प्रभु ही नहीं विजय भी चाहते थे साथ में काम करना

'धमाका' और 'स्‍कंदा' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकीं श्रीलीला बेहतरीन डांसर हैं और उन्‍होंने महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' के गाने 'कुरिची मदाथापेट्टी' में जबरदस्‍त डांस भी किया है। बताया जाता है कि 'ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम' यानी GOAT फिल्‍म के डायरेक्‍टर वेंकट प्रभु ही नहीं, बल्‍क‍ि थलपति विजय भी श्रीलीला के डांस को देखकर साथ काम करने के लिए बड़े एक्‍साइटेड थे।



पर्दे पर अपने डांस से धमाल मचाते हैं थलपति विजय

थलपति विजय खुद अपने बेहतरीन डांस मूव्‍स के लिए पहचाने जाते हैं। बीते कुछ साल में 'बीस्‍ट' में 'अभी अभीबो', फिल्‍म 'वारिसु' में 'रंजीता मी' और 'लियो' में 'नान वरवा' जैसे गानों पर उनके डांस को फैंस आज भी खूब फॉलो करते हैं। बहरहाल, विजय और श्रीलाला को पर्दे पर एकसाथ देखने का फैंस का सपना फिलहाल टूटता हुआ दिख रहा है।




भरतनाट्यम की ट्रेनिंग, दिव्‍यांग बच्‍चों को श्रीलाला ने लिया गोद

अमेरिका के मिश‍िगन में पैदा हुईं श्रीलीला की परवरिश बेंगलुरु में हुई है। उनकी मां स्‍वर्णलता एक गायनेकोलॉजिस्‍ट हैं, जबकि उनके पिता सुरपानेनी शुभकर राव एक बिजनस मैन हैं। हालांकि, एक्‍ट्रेस के जन्‍म से पहले ही माता-पिता अलग हो गए। श्रीलीला बचपन से ही डांस की शौकीन हैं और उन्‍होंने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली है। साल 2022 में श्रीलीला तब चर्चा में आई थीं, जब उन्‍होंने दो दिव्‍यांग बच्‍चों को गोद लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top