पापा बहुत मारेंगे कहकर रोने लगा लड़का, ट्रैफिक पुलिस की भी छूट गई हंसी | देखें वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़का पुलिस द्वारा पकड़ते ही बिलबिलाने लगता है. उसकी बातें सुन किसी को भी हंसी आ जाए.
सड़क पर नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती और फिर जुर्माना लगा देती है. मगर ये सब बातें जानते हुए भी कुछ लोग लगातार नियमों की अनदेखी करते हैं और तगड़ा जुर्माना भरते हैं. सोशल मीडिया पर अभी चालान से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद शायद ही कोई अपनी हंसी को रोक पाए. यह वीडियो इतना मजेदार है कि कोई उदास बंदा भी हंसने से खुद को रोक नहीं पाएगा. यह वीडियो एक छोटे लड़के का है जो मस्ती के चक्कर में पापा की स्कूटी लेकर निकल गया है.
लड़के को पुलिस ने पकड़ा
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक लड़का अपने दोस्तों को स्कूटी पर बैठाकर कहीं जा रहा था. तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. एकाएक पुलिस की नजर उन पर पड़ गई. महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तुरंत जाकर लड़के की स्कूटी रोक दी. सामने पुलिस को देखते ही लड़के की हालत खराब हो गई. पुलिस कुछ कहती इससे पहले ही वो तेज आवाज में रोने लगा. वहीं उसके दोनों दोस्त बगल में चुपचाप खड़े हो गए. लड़का इस दौरान महिला पुलिसकर्मी से उसे छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है.
पकड़ाते ही रोने लगा लड़का
आप देखेंगे कि वो रोते हुए कह रहा है, ‘मुझे छोड़ दो. जाने दो पापा बहुत मारेंगे.’ लड़का जिस तरह से दहाड़े मारकर रो रहा है उसे देख महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी हंसी आ गई. इस वीडियो में यहीं वो पल है जब सबसे ज्यादा हंसी आती है. मालूम होता है कि बाद में उसे पुलिसकर्मियों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया होगा. इस फनी वीडियो dramebaazchhori99 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है.