एवरेस्ट के कुछ मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने लगाया 'बैन', अब भारत सरकार ने उठाया ये कदम
भारत के फूड प्रोडक्ट्स ने दुनिया भर में अलग पहचान हासिल की है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसालों का उत्पादक और एक्सपोर्टर देश है। लेकिन हॉन्गकॉन्ग ने दो दिग्गज कंपनियां एवरेस्ट और MDH के मसालों पर बैन लगा दिया हैं। इन पर आरोप है कि इनमें तय मात्रा से ज्यादा पेस्टीसाइड की मिलावट पाई गई है। सरकार दोनों देशों (सिंगापुर और हांगकांग) के दूतावास से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी गई हैं।
दुनिया में मसालों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक यानि भारत मुश्किलों में घिरता दिख रहा है. दरअसल, सिंगापुर में भारत की दो मसाला कंपनियों एवरेस्ट और एमडीएच (MDH Masale) के कुछ मसालों पर प्रतिबंध/बैन लगा दिया गया है. यहीं नहीं सिंगापुर के बाजारों से इन कंपनी के मसालों की वापसी का भी आदेश जारी किया गया है, साथ ही लोगों को और विक्रेताओं को चेताया गया है.
भारत सरकार ने उठाया ये कदम
सिंगापुर में मसालों पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत सरकार ने दोनों कपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही देश में बिकने वाले अन्य कंपनियों के मसालों की भी जांच का आदेश दिया है. एक सूत्र ने बताया कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर कार्रवाई के बाद देशभर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी अन्य कपनियों के मसालों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है.
सूत्र ने आगे बताया कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर FSSAI बाजार से एमडीएच और एवरेस्ट समेत सभी ब्रांडों के मसालों के नमूने ले रहा है, ताकि यह पता किया जा सके कि वे एफएसएसएआई मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं. सूत्र ने कहा, ‘…कि एफएसएसएआई निर्यातित मसालों की गुणवत्ता को नियंत्रित नहीं करता है…’
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सिंगापुर और हांगकांग में खाद्य नियामकों ने लोगों को दो बड़े मसाला ब्रांडों के चार प्रोडक्ट- एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी थी. इसमें कहा गया था कि दोनों कपनियों के कुछ मसालों में इथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है.
5 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हांगकांग के खाद्य नियामक प्राधिकरण सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा कि एमडीएच के तीन मसाला प्रोडक्ट- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला और करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर के अलावा एवरेस्ट के फिश करी मसाला में ‘कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड’ है. हालांकि एमडीएच और एवरेस्ट फूड्स दोनों ने अभी तक खाद्य नियामकों के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.