भारत का पहला फोन जिसमें 6000mAh बैटरी के साथ मिलती है 70W चार्जिंग, इतने सस्ते में 16GB रैम मिलना नामुमकिन

कलम की आवाज़
0

 भारत का पहला फोन जिसमें 6000mAh बैटरी के साथ मिलती है 70W चार्जिंग, इतने सस्ते में 16GB रैम मिलना नामुमकिन



नए फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर काफी अच्छा मौका है. यहां वनप्लस, रेडमी, आईटेल, सैमसंग जैसे ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है. यहां ऑफर पर मिलने वाले मोबाइल फोन की लंबी लिस्ट है, और इसमें से बेस्ट डील की बात करें तो यहां से ग्राहक टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं. अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 17,350 रुपये की छूट पाई जा सकती है.


ऑफर बैनर पर लिखा है, ‘ये इंडिया का पहला ऐसा फोन है जो 6000mAh बैटरी के साथ 70W चार्जिंग’ ऑफर करता है. टेक्नो के पोवा 6 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.


इस फोन में Mali G57 GPU, 8GB/12GB रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है.


ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस दमदार फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.


खास है बैटरी

पावर के लिए टेक्नो के इस फोन में 6,000mAh दी गई है, और ये 70W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top