11 मोटरसाईकलों सहित 2 आरोपी काबू

कलम की आवाज़
0

 सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा चोरी किये गए 11 मोटरसाईकलों सहित 2 आरोपी काबू



पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने अन्तर्राजिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा 11मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों ने नरवाना, उचाना, कलायत, राजौंद, कैथल व कुरुक्षेत्र एरिया से बाईक चोरी किये थे जिनको आगे बेचने की फिराक में थे ।पकड़े गए आरोपीयों की पहचान जोगिंद्र उर्फ काला पुत्र जगता वासी सिन्सर जिला जींद व हाकिम खान पुत्र मंगत राम वासी ढाकल जिला जींद के तौर पर की गई है।जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना व उचाना एरिया में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी । पुलिस अधीक्षक महोदय जींद ने चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए की एक विशेष टीम का गठन किया । सीआईए नरवाना की एक टीम ASI शमशेर सिंह के नेतृत्व में चोरी की रोकथाम के लिए गांव सिन्सर में मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि कुख्यात बाइक चोर जोगिंद्र उर्फ काला जिसने नरवाना, उचाना व कैथल एरिया से काफी मोटरसाइकिलें चोरी कर रखी हैं और अब थोड़ी देर बाद सींसर से हथो रोड पर चोरी की बाइक पर अपने साथी सहित जाएगा । सीआईए टीम ने हथो रोड पर रजवाहा के नजदीक नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 2 युवक आते दिखाई दिए जो सामने सीआईए की नाकाबंदी को देखकर डरकर बापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों युवकों को बाइक सहित काबू कर लिया । सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला ने उचाना से बाइक चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । चोरी के बाद वह अपने साथी हाकिम खान के मार्फत बाइकों को आगे सस्ते दामों में बेच देता है । सीआईए टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर रेड की तो जोगिंद्र के मकान से चोरी की कुल 8 बाइक बरामद हुई व हाकिम खान के मकान से चोरी की कुल 2 बाइक बरामद हुई व एक बाइक मौका पर पकड़ी गई । जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं । आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top